Press "Enter" to skip to content

Will RCB repeat History in IPL Since 2018 every team winning Qualifier 1 has become champion यह संयोग दे रहा RCB के चैंपियन बनने का इशारा, इस साल भी दोहराएगा इतिहास?, Ipl Hindi News

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। इस बीच एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने आरसीबी फैन्स की उम्मीदों को और ज्यादा बढ़ा दिया है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 30 May 2025 06:40 PM

आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। फैन्स को उम्मीद है कि विराट कोहली की टीम अब चैंपियन बनने से ज्यादा दूर नहीं है। इस बीच एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने आरसीबी फैन्स की उम्मीदों को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस संयोग के मुताबिक साल 2018 के बाद जिस भी टीम ने पहला क्वॉलीफायर जीता है, उसने आईपीएल ट्रॉफी उठाई है। इस सीजन में यह काम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कर चुकी है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है।

साल 2018 से हुई शुरुआत
इस संयोग की शुरुआत हुई साल 2018 से। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वॉलीफायर में जीत हासिल की थी। इसके बाद फाइनल में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इसी तरह साल 2019 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर आईपीएल जीता था। इससे पहले वह क्वॉलीफायर-1 में जीतकर आई थी। साल 2020 में भी यह सिलसिला जारी रहा। इस साल भी मुंबई इंडियंस ने खिताब जीता था। उसने फाइनल में हराया था श्रेयस अय्यर के नेतृत्व वाली दिल्ली कैपिटल्स को।

साल दर साल दोहराया गया संयोग
साल 2021 के आईपीएल में भी पहला क्वॉलीफायर जीतने वाली टीम चैंपियन बनी। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने फाइनल में केकेआर को हराया था। इसके बाद 2022 का फाइनल मुकाबला खेला गया था राजस्थान रॉयल्स और नई टीम गुजरात टाइटंस के बीच। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात ने पहले ही सीजन में खिताब जीता था। इससे पहले वह क्वॉलीफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची थी। साल 2023 में ऐसा फिर एक बार हुआ जब क्वॉलीफायर-1 जीतकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराकर खिताब पर कब्जा जमा लिया था।

ये भी पढ़ें:‘ईगो अपनी जेब में रखो’, श्रेयस पर भड़का यह दिग्गज; खराब शॉट को लेकर उठाया सवाल
ये भी पढ़ें:पर्पल कैप के लिए हेजलवुड ने लगा दी तगड़ी रेस, विराट कोहली से कितनी दूर ऑरेंज कैप

क्या आरसीबी दोहराएगी कारनामा
वहीं, पिछले साल यानी 2024 में क्वॉलीफायर-1 जीतने वाली श्रेयस अय्यर की केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। अब देखना यह है कि क्या रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी साल 2025 में यह काम दोहरा पाती है या नहीं। अगर ऐसा होता है तो फिर विराट कोहली और आरसीबी के फैन्स को मुंहमांगी मुराद मिल जाएगी।

Source link