Press "Enter" to skip to content

UP Weather: Thunderstorm and rain in more than 45 districts of UP today Meteorological Department issued alert UP Weather: यूपी के 45 से अधिक जिलों में आज आंधी-बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, Uttar-pradesh Hindi News

Hindi NewsUP NewsUP Weather: Thunderstorm and rain in more than 45 districts of UP today Meteorological Department issued alert

UP Weather: यूपी में आज मंगलवार को प्रदेश के पश्चिम, मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में 45 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही कहीं-कहीं बिजली और ओले गिरने के भी आसार है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 June 2025 06:00 AM

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने आज सूबे के ज्यादातर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। आज प्रदेश के पश्चिम, मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड में 45 से अधिक जिलों में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान है। कहीं-कहीं बिजली और ओले गिरने के भी आसार है। बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मौजूदा चक्रवाती हवा की परिस्थितयां मंगलवार को अपने चरम पर होंगी। पश्चिमी विक्षोभ का मौजूदा चक्रवाती परिसंचरण से मेल मंगलवार को ज्यादा तीव्र होने की आशंका है।

अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार, लखनऊ और आसपास के इलाकों समेत कई जिलों में तेज आंधी चलने, बिजली कड़कने के साथ बौछार पड़ने का पूर्वानुमान है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मध्य पाकिस्तन के ऊपर निचले क्षोभमंडल में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दूसरी ओर अपने देश में हरियाणा के ऊपर भी ऐसी ही चक्रवाती स्थिति बनी हुई है। इन दोनों के बीच एक ट्रफ बन गया है। इसी बीच मध्य क्षोभमंडल में उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। अब यह विक्षोभ यूपी में सक्रिय हो चुका है। इसने अरब सागर की ओर से आ रही नम हवाओं को अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया है। इससे इस हवा की चक्रवाती स्थिति को और ताकत मिलती जा रही है।

ये भी पढ़ें:यूपी समेत इन राज्यों में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, आंधी की भी चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, तीन जून तक यह परिस्थिति अपने चरम पर होगी। ऐसे में प्रदेश के 45 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश या तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हो सकती है। कहीं कहीं बिजली या ओले गिरने का भी अलर्ट है।

Source link