Press "Enter" to skip to content

Trump Putin Talks Ukraine Drone Attack,यूक्रेन के ड्रोन अटैक का बदला लेंगे… डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत में पुतिन की दो टूक, जेलेंस्की की बढ़ी टेंशन – donald trump talks with vladimir putin over ukraine drone attacks on russia airbase

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की है। दोनों नेताओं में 75 मिनट तक ये बातचीत चली, जिसमें खासतौर से यूक्रेन के रूसी एयरबेस पर ड्रोन हमले और ईरान के परमाणु कार्यक्रम के बारे में चर्चा हुई। ट्रंप ने बातचीत के बाद सोशल मीडिया पर बताया कि पुतिन ने सख्ती के साथ यूक्रेन से ड्रोन हमले का बदला लेने की बात कही है। पुतिन ने ट्रंप से कहा कि रूस अपने सैन्य हवाई अड्डों पर यूक्रेनी ड्रोन हमले का जवाब देगा। ट्रंप ने पुतिन के साथ वार्ता को अच्छी बताया लेकिन साथ ही ये भी साफ किया कि यह बातचीत ऐसी नहीं थी, जो तुरंत चीजों को शांति की तरफ लेकर जाए।

पुतिन और ट्रंप की ये बातचीत यूक्रेन के रूस में ड्रोन हमले के चार दिन बाद हुई है। रविवार को यूक्रेन ने रूसी एयरबेसों को निशाना बनाते हुए बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में रूस के 40 फाइटर जेट तबाह होने का दावा किया गया है। अरबों डॉलर के नुकसान के बाद रूस की ओर से यूक्रेन पर बड़े हमले का अंदेशा जताया जा रहा है। अब व्लादिमीर पुतिन ने साफ किया है कि उनकी ओर से जवाबी हमला होगा। पुतिन की यह वॉर्निंग यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की की टेंशन बढ़ाएगी, जो ड्रोन अटैक के बाद से जश्न के मूड में हैं।

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा

रूस ने यूक्रेन के ड्रोन अटैक के बाद अभी तक कोई आक्रामकता नहीं दिखाई है लेकिन रक्षा एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में कुछ बड़ा हो सकता है। इस दावे के पीछे सैटेलाइट तस्वीरों में सैन्य मूवमेंट और एयर डिफेंस सिस्टम की तैनाती है। इससे ना सिर्फ यूक्रेन बल्कि पूरे यूरोप और अमेरिका में भी चिंता है। माना जा रहा है कि ट्रंप की बुधवार को पुतिन से बातचीत करने की वजह भी यही है।
डोनाल्ड ट्रंप ने इस फोन कॉल पर व्लादिमीर पुतिन के साथ ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर भी चर्चा की है। ट्रंप ने पुतिन से कहा कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं होने चाहिए। परमाणु डील पर बातचीत के बारे में ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि ईरान इस मामले पर निर्णय लेने में देरी कर रहा है। ट्रंप ने कहा कि ईरान को परमाणु कार्यक्रम को रोकने का फैसला तुरंत लेना चाहिए।

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई है जब दोनों देशों के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। अमेरिका ने यूक्रेन युद्ध के बाद से रूस पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। इस तनातनी के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद लगातार व्लादिमीर पुतिन से बात की है और यूक्रेन में युद्ध रुकवाने की कोशिश की है। हालांकि अभी तक उनको इसमें कामयाबी मिलती नहीं दिख रही है।

Source link