कम्युनिटी रिपोर्टर | जोधपुर पाल गांव मोितबा नगर स्थित श्रीश्याम खाटूश्याम मंदिर का पहला पाटोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह से शाम तक मंदिर में हजारों श्रद्धालु दर्शनार्थ शामिल होंगे। भजन संध्या का आयोजन होगा, जिसमें जयपुर की उमा लहरी और
.
10 को पूर्णिमा उत्सव भी गोरधनलाल सुधीर अग्रवाल ने बताया कि प्रथम पाटोत्सव अजनेश्वर आश्रम के गादीपति संत शांतेश्वर महाराज के सान्निध्य में होगा। श्याम दरबार का विशेष शृंगार करने के साथ ही धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे। साथ ही इत्र वर्षा, निशान यात्रा, पुष्प वर्षा और 56 भोग की झांकी भी सजाई जाएगी। शाम को आरती के पश्चात महाप्रसादी होगी। 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के दिन भी सुबह 10 बजे से विशेष पूजन, अभिषेक, शृंगार, आरती व प्रसादी होगी । 8 जुलाई को कटला बाजार स्थित कुंज बिहारी मंदिर के जीर्णोद्धार का उद्घाटन करते हुए प्रसादी वितरित की जाएगी।