PM Kisan 20th Installment date update: देश के करोड़ों किसानों के चेहरों पर जल्द ही मुस्कान लौटने वाली है, क्योंकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का इंतजार अब खत्म होने को है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतीहारी दौरे पर जाने वाले हैं। सूत्रों की मानें तो इस दौरान वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त जारी कर सकते हैं। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
क्या है पीएम किसान योजना?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) देश के छोटे और सीमांत किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। इसके तहत हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों (2,000 रुपये प्रति किश्त) में सीधे किसानों के बैंक खातों में डाली जाती है। अब तक 19 किश्तें जारी हो चुकी हैं, जिसमें हाल ही में फरवरी 2025 में बिहार के भागलपुर से 9.8 करोड़ किसानों को 22,000 करोड़ रुपये की राशि दी गई थी। अब 20वीं किश्त की बारी है, जिसका इंतजार बेसब्री से हो रहा है।
कैसे चेक करें अपनी किश्त का स्टेटस?
अगर आप भी इस योजना के लाभार्थी हैं, तो अपनी किश्त का स्टेटस चेक करना बेहद आसान है। इन स्टेप्स को फॉलो करें
- अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर pmkisan.gov.in खोलें।
- होमपेज पर ‘Know Your Status’ या ‘Beneficiary Status’ का विकल्प चुनें।
- अपना आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालें।
- ‘Get Data’ पर क्लिक करें, और आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा।
क्या करें अगर किश्त अटक जाए?
कई बार आधार लिंकिंग, गलत बैंक डिटेल्स या अधूरी KYC की वजह से किश्त अटक जाती है। अगर ऐसा हो, तो e-KYC पूरा करें। आप पीएम किसान पोर्टल पर OTP-बेस्ड या नजदीकी सीएससी सेंटर पर बायोमेट्रिक e-KYC करवाएं। उसके बाद सुनिश्चित करें कि आपका आधार और बैंक खाता सही लिंक है।
कई बार ठग योजना के नाम पर फर्जी कॉल्स या मैसेज भेजकर किसानों को ठगने की कोशिश करते हैं। ऐसे में किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारी साझा करने से बचें।