कार्यवाहक कुलगुरु प्रो. अजीत कुमार ने उदयपुर से लौटने के बाद वापस पेंशनर्स की सुध तक नहीं ली। वहीं प्रशासनिक अधिकारी रजिस्ट्रार हरितिमा भी लगातार विवि में नहीं आ रही हैं। रजिस्ट्रार के ऑन ड्यूटी बताए जाने के बावजूद बगैर सक्षम आदेश के कार्यवाहक के तौर
.
प्रशासनिक अधिकारी भी विवि नहीं आ रही, नियमों का बनाया मखौल
कुलगुरु का पुतला लगा धरना दिया।
जेएनवीयू केंद्रीय कार्यालय के बाहर पेंशनर्स ने वाहन चालकों से भीख मांगी।
जोधपुर| जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 48 दिन से धरना प्रदर्शन कर रहे पेंशनर्स को अब तक राहत नहीं मिल पाई है। ऐसे में आक्रोशित पेंशनर्स ने मंगलवार को केंद्रीय कार्यालय के बाहर करीब दो घंटे तक रास्ता रोक दिया। साथ ही वाहन चालकों से भीख मांगकर करीब 850 रुपए एकत्रित किए। इस राशि को अब कुलगुरु और रजिस्ट्रार को सौंपा जाएगा। पेंशनर्स ने जेएनवीयू प्रशासन के साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया।
पेंशनर्स ने जमाया डेरा, प्रदर्शन व नारे लगा रहे, परेशानी सुनने वाले नदारद
पेंशनर्स सोसाइटी एवं पेंशनर्स संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय के बाहर काफी संख्या में पेंशनर्स ने डेरा जमा लिया। इसमें रिटायर्ड शिक्षक व कर्मचारियों के साथ ही परिवारजन भी मौजूद रहे। पेंशनर्स ने मुख्य द्वार पर धरना देने के बाद रास्ता जामकर विवि प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इसके बाद राहगीरों ने भीख मांगकर 850 रुपए एकत्रित किए। कुलगुरु व सरकार का पुतला भी मुख्य मार्ग पर लगाए रखा। पेंशनर्स की परेशानी सुनने के लिए कोई जिम्मेदार नहीं आया। सूत्रों ने बताया कि विवि प्रशासन ने सरकार से 30 करोड़ रुपए का लोन मांगा है, मगर अब तक सरकार की ओर से लोन की प्रक्रिया पूरी होकर राशि नहीं मिली है।