Press "Enter" to skip to content

MP Monsoon Rainfall Weather LIVE Photos Updates; Bhopal Jabalpur | Indore Rewa | 34 जिलों में बारिश, श्योपुर-शिवपुरी के गांवों में बाढ़: मंडला में नर्मदा उफनी, उमरिया में डैम के गेट खोले; बिजली गिरने से तीन की मौत – Bhopal News

मंडला में नर्मदा नदी उफान पर है।

मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से प्रदेश में बाढ़ के हालात हैं। प्रदेश में शनिवार भोपाल समेत 34 शहरों में बारिश हुई। मंडला में नर्मदा नदी उफान पर है। यहां महिष्मति घाट के पास रपटा पुल के ऊपर से पानी बह रहा है।

.

शिवपुरी के बैराड़ के कई गांवों में बाढ़ आ गई है। घरों में पानी भर गया है। जोराई गांव में सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब गई। श्योपुर के कई गांवों में भी ये हालात हैं। श्योपुर जिले के बेनीपुरा गांव में क्वारी नदी का पानी गांवों में घुस गया है।

उमरिया में शनिवार को संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के जोहिला डैम के दो गेट खोले गए हैं। दोनों गेट को एक-एक मीटर खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। सागर से बेगमगंज और ग्यारसपुर जाने वाला मार्ग नदियों में बाढ़ के कारण बंद हो गया। वहीं, रविवार को दोपहर में बरगी बांध के गेट खोले जाएंगे। जिससे नर्मदा के घाटों पर 4 से 5 फीट पानी की बढ़ोतरी हो सकती है।

नरसिंहपुर में शनिवार सुबह स्टेट हाईवे-22 पर पुलिया धंस गई, जिससे रास्ता बंद हो गया। वहीं, डिंडौरी में जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे पर खेत की मिट्टी बहकर आ गई। यहां वाहन कीचड़ में फंस रहे हैं।

इधर, मऊगंज में तेज बारिश शुरू होने पर पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

एमपी में बारिश से बिगड़े हालात, तस्वीरों में देखिए…

श्योपुर में बाइक सवार पुल पर से बहते-बहते बचे।

नरसिंहपुर में पुल पर से पानी कम होने का इंतजार करते लोग।

नरसिंहपुर में पुल पर से पानी कम होने का इंतजार करते लोग।

उमरिया में जोहिला डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

उमरिया में जोहिला डैम के दो गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है।

मंडला में नर्मदा नदी उफान पर है। महिष्मति घाट के पास रपटा पुल पूरी तरह डूब गया।

मंडला में नर्मदा नदी उफान पर है। महिष्मति घाट के पास रपटा पुल पूरी तरह डूब गया।

डिंडौरी में हाईवे पर मिट्‌टी बहकर आ गई। इससे कई वाहन कीचड़ में फंस गए।

डिंडौरी में हाईवे पर मिट्‌टी बहकर आ गई। इससे कई वाहन कीचड़ में फंस गए।

सीधी में 9 घंटे में 2 इंच बारिश भोपाल, सीधी, उमरिया, जबलपुर, सागर, नरसिंहपुर, शिवपुरी, शहडोल, इंदौर, मैहर, शाजापुर, धार, श्योपुर, रायसेन, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, उज्जैन, देवास, सीहोर, आगर-मालवा, राजगढ़, विदिशा, मऊगंज, रीवा, सतना, मंडला, रतलाम, दमोह, छतरपुर, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, गुना, खरगोन में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार, 9 घंटे में सीधी में 2 इंच, सागर में पौने 2 इंच, रीवा-सतना में 1 इंच, मंडला में पौन इंच, भोपाल, उज्जैन, शाजापुर, रायसेन, रतलाम, छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर में आधा इंच हुई। वहीं, अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई।

खबर के मिनट टु मिनट अपडेट के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए।

Source link

More from NewsMore posts in News »