Press "Enter" to skip to content

Meghalaya Indore Couple Missing Case Update; Raja Sonam Raghuwanshi | Paul Lyngdoh | शिलॉन्ग- इंदौर के राजा रघुवंशी का शव खाई में मिला: पत्नी सोनम की तलाश जारी, 11 दिन से लापता; हनीमून मनाने मेघालय गए थे – Indore News

मेघालय में हनीमून मनाने गए इंदौर के कपल में से पति राजा का शव बरामद कर लिया गया है।

मेघालय के शिलॉन्ग में 11 दिन से लापता इंदौर के कपल में से पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक खाई से बरामद किया गया है। उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी की तलाश अभी जारी है।

.

यह कपल हनीमून मनाने मेघालय के शिलॉन्ग गया था। यहां दोनों ओसरा हिल्स से 23 मई की शाम के बाद से लापता हो गए थे। तब से अलग-अलग 6 टीमें उनकी सर्चिंग में जुटी हैं।

सोहरा यानी चेरापूंजी का इलाका, जहां राजा-सोनम गायब हुए। यहां बारिश के बाद कोहरा छा जाता है। इसलिए सर्चिंग टीमों को परेशानी आ रही है।

भाई ने शव मिलने की पुष्टि की

राजा के भाई सचिन ने उसका शव मिलने की पुष्टि की है। हाथ पर राजा नाम लिखा है। दूसरे भाई विपिन ने कहा कि जहां स्कूटर मिली थी, वहीं से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर शव मिला है। राजा की मौत कैसे हुई और वह यहां तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। मेघालय पुलिस इस पर जानकारी देगी। बता दें कि राजा के भाई विपिन और सोनम के भाई गोविंद सर्चिंग टीम के साथ ही मौजूद हैं।

खराब मौसम से रेस्क्यू में परेशानी

सचिन ने दैनिक भास्कर को बताया बताया कि शिलांग में बारिश और कोहरा है। इसके कारण सर्चिंग में दिक्कत आ रही है। पहाड़ी इलाके में आर्मी ही कुछ कर सकती है, लेकिन वो मौजूद नहीं है। 6 टीमें सर्चिंग कर रही हैं।

मंत्री के बयान से परिवार नाराज

मेघालय के पर्यटन मंत्री पाॅल लिंग्दोह ने इंदौर कपल और हंगरी के पर्यटक की हत्या पर कहा था कि पर्यटक बिना अधिकृत गाइड के इलाकों में ना जाएं। इस पर राजा के भाई विपिन ने कहा, “मंत्री को अपने पद की गरिमा का ध्यान रखना चाहिए। इस तरह का बयान देना गलत है।

यहां एक दिन पहले ही एक हत्या हुई है, लेकिन अफसरों-मीडिया ने उसे सामने ही नहीं आने दिया। जनता भी अपराधों को छिपाती है जबकि सबको सभी तरह की जानकारी रहती है। अब बाहर से आने वाले पर्यटक शाम 6 बजे ही अपने होटलों में जाने लगे हैं। लोगों को अकेले कहीं भी जाने में डर लगता है।”

सचिन रघुवंशी ने कहा, “सरकार को सिर्फ टूरिज्म की फिक्र है। पर्यटक की सुरक्षा को लेकर उनका ध्यान ही नहीं है। जब मंत्री अपने बयान में संवेदनशील जगह पर नहीं जाने की बात कर रहे हैं तो वहां पर ऐसी सूचना लगानी थी। फाॅरेस्ट टीम को तैनात करना था। वे जिम्मेदारी से बच रहे हैं।”

मेघालय के पर्यटन मंत्री का बयान

20 मई को हनीमून पर हुए थे रवाना राजा और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। वे 20 मई को हनीमून के लिए रवाना हुए थे। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते हैं। दंपती इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शुरुआत में परिवार की दोनों से बात होती रही, फिर संपर्क टूट गया।

राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क का इश्यू होगा, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तो चिंता होने लगी। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे। इसके बाद वे सर्चिंग टीम के साथ जुड़े।

जहां कपल गायब हुआ, वहां गहरी खाई, कोहरा समस्या…फोटोज

जहां कपल गायब हुआ, चेरापूंजी का वह इलाका पहाड़ियों वाला है। यहां गहरी खाई भी है।

जहां कपल गायब हुआ, चेरापूंजी का वह इलाका पहाड़ियों वाला है। यहां गहरी खाई भी है।

पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण सर्चिंग में दिक्कतें आ रही हैं।

पहाड़ी इलाके में घने कोहरे के कारण सर्चिंग में दिक्कतें आ रही हैं।

शिलॉन्ग मॉनसून के अलावा जीवंत जड़ों वाले पुलों (लिविंग रूट ब्रिज) के लिए भी मशहूर है।

शिलॉन्ग मॉनसून के अलावा जीवंत जड़ों वाले पुलों (लिविंग रूट ब्रिज) के लिए भी मशहूर है।

झरने गहरी हरी घाटियों में गायब हो जाते हैं। ऐसी गुफाएं हैं, जो फिल्म के सेट जैसी दिखती हैं।

झरने गहरी हरी घाटियों में गायब हो जाते हैं। ऐसी गुफाएं हैं, जो फिल्म के सेट जैसी दिखती हैं।

मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

Source link

More from NewsMore posts in News »