Press "Enter" to skip to content

Lord Jagannath Baldev and sister Subhadra will come out on 2nd in 32 feet high chariot | 32 फीट ऊंचे रथ में भगवान जगन्नाथ बलदेव, बहन सुभद्रा निकलेंगे 2 को – Bharatpur News

भरतपुर। इस्कॉन की ओर से 2 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह रथयात्रा होटल सेंट्रल गार्डन कुम्हेर गेट से प्रारंभ होकर लक्ष्मण मंदिर, जामा मस्जिद, गंगा मंदिर, मथुरा गेट, मेन मार्केट होते हुए बिजली घर चौराहा पहुंचेगी। रथयात्रा का सम

.

सुबह 10 बजे कुम्हेर गेट में भव्य कार्यक्रम का शु्भारंभ होगा। कार्यक्रम में वृंदावन धाम से पधारे हुए श्री राधा श्यामानंद महाराज, भगवान जगन्नाथ के विषय में कथा करेंगे। भगवान श्री जगन्नाथ , बलदेव, सुभद्रा, सुदर्शन जी का फूल बंगला , झांकी सजाई जाएगा। भगवान जगन्नाथ से संबंधित नृत्य, नाटकीय प्रस्तुती होगी। शाम 3:30 बजे भगवान जगन्नाथ, बलदेव, बहन सुभद्रा फूलों से सजे 32 फीट ऊंचे रथ पर विराजमान होंगे। पूजा-अर्चना के बाद शाम 4 बजे भव्य एवं कीर्तन के साथ श्री जगन्नाथ रथयात्रा प्रारंभ होगी।

Source link