Press "Enter" to skip to content

Lara Dutta Father Rettd Wing Commander Lk Dutta Passes Away – Amar Ujala Hindi News Live

Lara Dutta’s Father LK Dutta Passes Away: एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे। 84 साल की उम्र में उनका आज निधन हो गया।



लारा दत्ता और उनके पिता एलके दत्ता
– फोटो : फेसबुक


loader



विस्तार


बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आ रही है। अभिनेत्री लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के दत्ता का निधन हो गया है। एक्ट्रेस अपने पति महेश भूपति के साथ पिता ललित कुमार दत्ता के अंतिम दर्शन पर काफी भावुक नजर आईं।

Trending Videos

पति के साथ पहुंची लारा दत्ता

अपने पिता के अंतिम संस्कार में लारा दत्ता काफी दुखी नजर आईं। उनके चेहरे पर पिता के जाने का गम साफ दिखाई दिया। लारा दत्ता के पिता सालों पहले लंग ट्यूमर का भी शिकार हो चुके हैं। हालांकि इस बीमारी को एक्ट्रेस के पिता ने मात दे दी थी। अब 84 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। उनका चौथा 3 जून को बेंगलुरु में होगा।

 

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

A post shared by Zoom TV (@zoomtv)

 

कुछ दिनों पहले लारा ने मनाया था पिता का बर्थडे

लारा दत्ता ने कुछ दिनों पहले अपने पिता का जन्मदिन मनाया था। लारा ने इसको लेकर एक पोस्ट भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था। जिसमें उन्होंने अपने पिता के जन्मदिन और मिस यूनिवर्स के खिताब को 25 साल पूरे होने पर नोट लिखा थाष लारा दत्ता ने पोस्ट में लिखा था।

Source link

More from NewsMore posts in News »