Press "Enter" to skip to content

Khan-sir-marriage-viral-teacher-shares-wife-photo-name-social-media-reactions – Amar Ujala Hindi News Live

हाल ही में लोकप्रिय यूट्यूबर और शिक्षक खान सर ने अचानक अपने फैंस को चौंकाते हुए अपनी शादी की खबर दी। इस अनाउंसमेंट ने उनके चाहने वालों को खुशी के साथ-साथ कई सवाल भी दिए हैं। खान सर ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने यह खबर सबसे पहले अपने स्टूडेंट्स को दी क्योंकि उनका अस्तित्व इन्हीं के कारण है।

Trending Videos

खान सर ने किया शादी का अनाउंसमेंट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के में खान सर ने बताया, ‘शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन उस वक्त भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसलिए शादी काफी सादगी से खत्म हुई। मेरे छोटे भाई और मां ने यह शादी करवाई, मैं मां से मना नहीं कर पाया।’ हालांकि शादी तो सिंपल तरीके से हुई, लेकिन एक बड़ा रिसेप्शन पटना में 2 जून को रखा गया है, जिसके डिजिटल इनवाइट्स भी भेज दिए गए हैं। ये रिसेप्शन दानापुर, पटना में होगा।

खान सर की पत्नी का ‘फोटो’ हुआ वायरल  

खान सर ने अपने स्टूडेंट्स के लिए 6 जून को भी खास भोजन का एलान किया है, जो सिर्फ उन्हीं के लिए होगा। इस बीच, स्टूडेंट्स ने उनकी पत्नी की फोटो दिखाने की मांग की, तो खान सर ने मजाकिया अंदाज में अपने स्मार्ट बोर्ड पर एक लड़की की कर्ली हेयर वाली स्केच बना दी। उन्होंने कहा, ‘ठीक यही दिखती हैं, एकदम ऐसी। क्या आप सोचते हैं कि मैं अच्छा ड्रॉ नहीं करता?’

ये खबर भी पढ़ें: Viral Video: शादी की खुशखबरी सुनने के बाद अब छात्र कर रहे हैं खान सर से ये डिमांड, कहा- मैडम की फोटो दिखाइए

क्या है पत्नी का नाम? 

खान सर ने वाइफ का नाम ‘ए एस खान’ बताया। अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग हैं। कुछ ने कहा, ‘खान सर कभी नहीं बदलेंगे, उन्होंने तो अपनी पत्नी का भी मजाक बनाया।’ वहीं कई लोग अभी भी इस शादी को लेकर पूरी तरह विश्वास में नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हम तब तक बधाई नहीं देंगे जब तक मैडम जी को देख नहीं लेते।’ कुछ ने तो कहा, ‘ऐसी बड़ी हस्ती की शादी की खबर मानना थोड़ा मुश्किल है, वीडियो देखकर ही विश्वास होगा।’

खान सर के नाम को लेकर अटकलें

बता दें खान सर की धर्म पहचान भी छात्रों के बीच चर्चा का विषय रहती है। हालांकि उनका पूरा नाम अभी तक पब्लिक नहीं हुआ, कुछ लोगों का मानना है कि उनका नाम फैसल खान हो सकता है, लेकिन खान सर ने इसे कभी कन्फर्म नहीं किया। शादी के कार्ड पर भी सिर्फ ‘खान सर’ लिखा है। खान सर के धर्म को लेकर कई अफवाहें हैं क्योंकि खान नाम मुस्लिम समुदाय में सामान्य है, लेकिन कुछ हिंदू समुदायों में भी पाया जाता है। खान सर ने पहले भी अपने धर्म पर चर्चा करने से बचा है, लेकिन हाल ही में वायरल हुए रिसेप्शन के इनवाइट से यह पता चला है कि वो इस्लाम धर्म का पालन करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Khan Sir: कौन हैं गुपचुप तरीके से शादी करने वाले खान सर? इस वजह से हुई यूट्यूब की दुनिया में एंट्री

Source link