Press "Enter" to skip to content

JAC 11th Result 2025 declared at jacresults com Jharkhand board jac class 11 result marksheet download JAC 11th Result 2025 declared : जैक झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट जारी, डाउनलोड मार्कशीट, Link, Career Hindi News

JAC 11th Result 2025 declared , jacresults.com : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने लंबे इंतजार के बाद जैक बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 July 2025 03:41 PM

JAC 11th Result 2025 declared , jacresults.com : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने लंबे इंतजार के बाद जैक बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम जैक बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते हैं। जैक बोर्ड 11वीं की परीक्षा 20 से 22 मई तक दो सिटिंग में आयोजित की गई थी। फर्स्ट सिटिंग की परीक्षा सुबह 10:46 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई जबकि सेकेंड सिटिंग की परीक्षा दोपहर दो बजे से हुई। इस परीक्षा में करीब 3.50 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए। 11वीं में 5 विषयों की परीक्षा ओएमआर शीट पर आयोजित की गई। परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पांच में से चार विषयों में पास होना जरूरी है। स्कूल स्तर पर भी 11वीं का आंतरिक मूल्यांकन हुआ है जिसके लिए 10 अंक निर्धारित है।

JAC 11th Result 2025: झारखण्ड बोर्ड 11वीं रिजल्ट की मार्कशीट कैसे डाउनलोड करें

– झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के जरिए जैक रिजल्ट पोर्टल jacresults.com पर जाएं। आप सीधे jacresults.com टाइप कर रिजल्ट पोर्टल पर भी जा सकते हैं।

– Results of Class XI Annual Examination – 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

– रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट करते ही रिजल्ट सामने आ जाएगा। इस मार्कशीट का प्रिट आउट ले लें। जब तक हार्डकॉपी स्कूल से नहीं मिलती, तब तक यही काम आएगा।

क्यों लेट आया जैक बोर्ड 11वीं का रिजल्ट

जैक ने पहले छह से आठ मार्च तक यह परीक्षा लेने की घोषणा की थी। लेकिन जैक अध्यक्ष का पद 18 जनवरी से खाली हो गया था। इस वजह से तय समय पर यह परीक्षा नहीं हो पाई और इसे स्थगित कर दिया गया था। यह परीक्षा मई में आयोजित की गई। पिछले साल 18 मई को जैक बोर्ड 11वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया था। पिछले साल 11वीं में 98.48 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

झारखंड बोर्ड 11वीं रिजल्ट – इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक करें परिणाम

jac.jharkhand.gov.in

Source link