IPL 2025 MI vs PBKS Qualifier: वर्तमान क्रिकेट में किसी एक गेंदबाज के ऊपर कप्तान सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं, तो वो हैं जसप्रीत बुमराह. उनकी धारदार यॉर्कर हों या बाउंसर या रफ्तार की वैरिएशन. बल्लेबाजों को छकाने के साथ ही वे रन देने के मामले में भी कंजूस हैं. हालांकि टी20 फॉर्मेट में बेहद किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर बुमराह का, आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स के खिलाफ एक बेहद खराब दिन गुजरा. सोमवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेल गए मैच में मुंबई के सभी गेंदबाजों की धुलाई हुई और आमतौर पर किफायती रहने वाले बुमराह भी इस मुकाबले में नहीं बच सके. सबसे हैरानी की बात यह थी कि क्वालिफायर मैच में बुमराह ने कोई बुरी गेंद नहीं डाली थी.
इंग्लिस ने बटोर लिए 20 रन
आमतौर पर वे अपनी लेंथ और स्पीड में बदलाव करते हैं, जिससे बल्लेबाज चकमा खा जाते हैं. लेकिन बुमराह के लिए सबसे ज्यादा खराब मुंबई इंडियंस की तरफ से डाला गया पांचवां ओवर रहा. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने रन चेज के दौरान बुमराह की जमकर धुनाई कर डाली. उन्होंने केवल 6 गेंदों में 20 रन ठोक दिए, जो इस सीजन में बुमराह का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ. इंग्लिस ने ओवर की शुरुआत एक चौके से की, फिर दो बड़े छक्के और एक और चौका जमाया. (Jasprit Bumrah Most Expensive Over in IPL 2025.)
बुमराह की गेंदें इंग्लिस के बल्ले पर अच्छी बैठ रही थीं. दो चौके उन्होंने बुमराह की स्टंप्स की लाइन पर डाली गई गेंदों पर मारे. एक ऑफ-कटर को लॉन्ग-ऑन के ऊपर छक्का जड़ा, जबकि एक बाउंसर को ऑफ स्टंप के बाहर से ऊपर का किनारा लगाकर थर्ड मैन पर मौजूद टॉपली के ऊपर से उड़ाया. जब ओवर खत्म हुआ, तब तक बुमराह 20 रन लुटा चुके थे, जो इस सीजन का उनका सबसे महंगा ओवर था. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में करुण नायर के खिलाफ पावरप्ले के दौरान एक ओवर में 18 रन दिए थे. इस मैच में बुमराह ने 4 ओवर में 40 रन दिए और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली.
While celebrating Shreyas Iyer, lets not forget how Josh Inglis broke MI’s best bowler Jasprit Bumrah in a 200+ run chase with a 20 runs over!!
What Josh Inglis has done for us is just amazging, his inning was the one which took us into top 2 vs MI❤️pic.twitter.com/hb31FqtqGk
— Rajiv (@Rajiv1841) June 2, 2025
इंग्लिश ने बिगाड़ दिए बुमराह के आंकड़े
अगर इस क्षण को आंकड़ों के नजरिए से देखा जाए, तो बुमराह इस मैच से पहले केवल 6.36 की इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी कर रहे थे, यानी वो औसतन 4 ओवर में महज 25 रन देते थे, जो टी20 जैसे बल्लेबाज के लिए मुफीद फॉर्मेट में असाधारण आंकड़ा है. यही निरंतरता उन्हें इस सीजन में लगभग अजेय बना रही थी, जब तक कि जोश इंग्लिस की इस आक्रामक पारी ने सब कुछ बदल नहीं दिया. इंग्लिस का यह अप्रत्याशित हमला रन चेज का टर्निंग पॉइंट बन गया और शायद यहीं से पंजाब किंग्स के अंदर आत्मविश्वास और बढ़ा.
आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्के पड़ने वाले मुकाबलों की बात करें तो इस बार आईपीएल में उनकी गेंदों पर 12 छक्के आए. उन्हें RCB के खिलाफ 2, DC के खिलाफ 2, SRH के खिलाफ 2, LSG के खिलाफ 2, PBKS के खिलाफ 1, GT के खिलाफ 1 और PBKS के खिलाफ जोश इंग्लिस द्वारा 2 छक्के लगे.
पंजाब बनाम मुंबई क्वालिफायर-2 मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 203/6 रन बनाए थे, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 19 ओवर में 207 बनाकर 5 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ पंजाब ने फाइनल का टिकट कटा लिया है, जहां उसका मुकाबला आरसीबी से होगा. यह मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में ही रात 7.30 बजे से खेला जाएगा.
IPL में उलझे रहे सभी उधर जो रूट ने रच दिया इतिहास, शतक के साथ हासिल किया बड़ा कीर्तिमान
प्रीति जिंटा ने मारी आंख, घायल हो गया पंजाबी शेर, जीत के बाद ‘सरपंच अय्यर’ को मिला ऐसा गिफ्ट
अंतिम 12 गेंद पर चाहिए थे 23 रन, श्रेयस ने 6 में ही ठोके 26, नए-नवेले बॉलर का करियर ही खराब कर दिया