Press "Enter" to skip to content

imd monsoon updates chaos kerala delhi kupwara west bengal 2025 mausam ki jankaari barish alert कश्मीर से तमिलनाडु तक पानी ही पानी, यूपी में भारी बारिश; बंगाल की खाड़ी से भी उठी चेतावनी, Weather Hindi News


कश्मीर से लेकर तमिलनाडु तक बारिश का दौर जारी है। गुरुवार शाम राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बारिश हुई।

देश के कई हिस्सों में मॉनसून ने इस बार समय से पहले दस्तक देकर जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है। मई के आखिर में ही जिस तरह से बारिश, तेज हवाएं और ओलावृष्टि का दौर चल पड़ा है, उसने लोगों को चौकन्ना कर दिया है। सबसे भयावह हालात इस वक्त केरल में हैं, जहां आठ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में भी बारिश का दौर जारी है।

केरल में समय से पहले पहुंचा मॉनसून

केरल में 24 मई को ही मॉनसून ने दस्तक दे दी थी, जो कि सामान्य से आठ दिन पहले है। लेकिन यह जल्दी आई बारिश राहत की बजाय तबाही लेकर आई। गुरुवार को आए तेज बारिश और तूफानी हवाओं ने कई इलाकों में पेड़ उखाड़ दिए, बिजली की लाइनें गिरा दीं और फसलें बर्बाद कर दीं। सबसे बुरा हाल वायनाड, इडुक्की, पठानमथिट्टा और कोट्टायम जैसे इलाकों में देखा गया, जहां कई परिवारों को राहत शिविरों में भेजा गया है। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राज्य की कई प्रमुख नदियों जैसे मणिमला, अचन्कोविल, मीनाचिल, कोरापुझा और काबनी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

इतना ही नहीं समुद्री चेतावनी भी जारी की गई है। केरल के तटीय इलाकों में 3.7 मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका है। थिरुवनंतपुरम, कोल्लम, एर्नाकुलम, अलप्पुझा और त्रिशूर में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है, जबकि मलप्पुरम, कन्नूर, कासरगोड और कोझिकोड में ऑरेंज अलर्ट लागू है।

जम्मू-कश्मीर से तमिलनाडु तक बारिश

केवल केरल ही नहीं, देश के अन्य हिस्से भी मॉनसून की इस शुरुआती लहर से प्रभावित हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि की स्थिति देखी गई। तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में लगातार बारिश की वजह से कई घरों में दरारें आ गई हैं और लोगों को जान-माल का खतरा महसूस हो रहा है।

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक भी चपेट में

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में तेज बारिश के साथ-साथ आंधी ने लोगों को परेशान कर दिया। इसके अलावा राज्य के कई शहरों में बिजली कड़ने की भी खबरें आई हैं। वहीं कर्नाटक के कलबुर्गी में भी भारी बारिश ने सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया है।

दिल्ली और बंगाल भी भीगे

राजधानी दिल्ली में भी गुरुवार की शाम कई हिस्सों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली। उधर, पश्चिम बंगाल में कोलकाता सहित दक्षिणी जिलों में तेज बारिश और तेज हवाएं उठने लगी है। पश्चिम बंगाल के दक्षिणी जिलों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और तेज बारिश की चेतावनी दी है।



Source link