Haryana TET Exam 2025: कब है एचटीईटी परीक्षा?
बता दें कि हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 के लिए 4 नवंबर से 14 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक 7 से 8 दिसंबर तक यह एग्जाम लिया जाना था। लेकिन बाद में इसे स्थगित कर दिया। फरवरी में फिर से एचटीईटी परीक्षा कैंसिल हो गई है। अब नए शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा एचटीईटी की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित होगी। जिसके लिए नए आवेदकों समेत सभी अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड जारी होंगे।
HTET 2025 Eligibility: योग्यता
हरियाणी टीईटी योग्यता की बात करें तो एचटीईटी लेवल-1 (क्लास 1-5) पीआरटी टीचर के लिए उम्मीदवारों की 12वीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होनी चाहिए। साथ ही 2 साल की एलिमेंट्री एजुकेशन/स्पेशल एजुकेशन/ बी.एड या अन्य समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। वहीं एचटीईटी लेवल 2 (क्लास 6-8) के लिए बैचलर डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और 2 साल डिप्लोमा इन एजुकेशन/एलीमेंट्री एजुकेशन/बीएड या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।
एचटीईटी लेवल 3 पीजीटी टीचर के लिए संबंधित विषय में मास्टर्स की डिग्री न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों और बीएड डिग्री के साथ होनी चाहिए। योग्यता संबंधित विस्तृत जानकारी अभ्यर्थी एचटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए आए नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।
HTET 2025 Application Fees: कितनी है?
हरियाणा में शिक्षक की सरकारी नौकरी पाने के लिए एचटीईटी सर्टिफिकेट जरूरी योग्यताओं में शामिल हैं। यह परीक्षा एक बार पास करने के बाद आप हरियाणा की शिक्षक भर्ती में आवेदन कर पाएंगे। फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क तीनों लेवल के लिए अलग-अलग है। देखें एग्जाम फीस…
कैटेगरी | एक लेवल के लिए | दो लेवल के लिए | सभी 3 लेवल के लिए |
हरियाणा के एससी, दिव्यांग के लिए | 500 रुपये | 900 रुपये | 1200 रुपये |
हरियाणा के अन्य सभी कैंडिडेट्स के लिए | 1000 रुपये | 1800 रुपये | 2400 रुपये |
हरियाणा से बाहर वालों के लिए | 1000 रुपये | 1800 रुपये | 2400 रुपये |
HTET Apply Online Documents: जरूरी डॉक्यूमेंट्स
हरियाणा टीईटी फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। इसमें आपको फोटो, सिग्नेचर, फिंगर प्रिंट, कास्ट सर्टिफिकेट, दिव्यांग कैटेगिरी सर्टिफिकेट, गृह राज्य, आधार कार्ड, मार्कशीट, पास पोर्ट साइज फोटो आदि डॉक्यूमेंट्स में जरूरत होगी। इस परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।