Press "Enter" to skip to content

himesh reshammiya hera pheri 3 – हिमेश रेशमिया को याद आए ‘बाबू भैया’, फिल्म ‘हेरा फेरी’ को लेकर कही बात – himesh reshammiya reacted paresh rawals exit from hera pheri 3 tmovg

परेश रावल के फिल्म ‘हेरा फेरी-3’ से निकलने की खबर इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. फिल्म प्रोड्यूसर्स को साइनिंग अमाउंट लौटाने के बाद भी ये लगभग क्लियर है कि परेश अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगे. हाल ही में सुनील शेट्टी और जॉनी लिवर ने परेश के हेराफेरी 3 में ना होने पर रिएक्शन दिया था. दोनों ने ही कहा था कि बाबूभैया के बिना फिल्म संभव ही नहीं है. अब इस पर सिंगर हिमेश रेशमिया का रिएक्शन भी सामने आया है. 

बता दें कि अपने कैप मेनिया टूर पर हिमेश रेशमिया ने इशारे-इशारे में कहा कि वो भी परेश के ना होने से खुश नहीं हैं. 

वो फिर से ग्रेट होंगे- हिमेश

दरअसल बीते दिनों मुंबई के अपने कॉन्सर्ट में हिमेश रेशमिया ने बिना नाम लिए परेश रावल के फिल्म से अलग होने पर बात की. उन्होंने कहा कि ‘पहली वाली ‘हेरा फेरी’ में वो कमाल के थे, ‘हेरा फेरी 2′ में भी वो कमाल के थे और अब वो एक बार फिर से ग्रेट होंगे…’ हिमेश का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो ‘जुम्मे रात…’ गाना भी गा रहे है. कहा जा रहा है कि हिमेश परेश के फिल्म छोड़ने से खुश नहीं है. इसलिए उन्होंने ऐसा कहा. 

खैर आपको बता दें कि हिमेश ने परेश रावल का नाम नहीं लिया है.  हां, हिमेश ने ‘फिर हेरा फेरी’ का म्यूजिक कम्पोज किया था. जो खूब पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा पहली ‘हेरी फेरी’ में भी गाना गा चुके हैं. परेश की पॉपुलैरिटी महज फैंस तक ही सीमित नहीं है. वो सेलेब्स के बीच भी बाबूभैया के कैरेक्टर से अपनी स्पेशल जगह बना चुके हैं. 

क्या है मामला?

कुछ समय पहले ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि अक्षय कुमार ने परेश रावल पर ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने के कारण 25 करोड़ का केस ठोका है. उनपर प्रोजेक्ट खराब करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में परेश रावल ने कहा कि उनके वकील ने उनकी एग्जिट पर एक सही जवाब भेज दिया है. जिसे पढ़कर उन्हें उम्मीद है कि पूरा मामला सुलझ जाएगा. अब आखिरकार परेश रावल के बाहर होने का असली कारण क्या है, ये तो वक्त आने पर ही पता चल पाएगा.

Source link