भास्कर संवाददाता | चित्तौड़गढ़
.
शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने और अवैध अतिक्रमण पर नकेल कसने के लिए नगरपरिषद प्रशासक व एडीएम विनोद मल्होत्रा ने मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में बैठक लेकर दिशा-निर्देश जारी किए। नगर परिषद आयुक्त जितेंद्र मीणा ने बताया कि घर-घर कचरा संग्रहण को और प्रभावी बनाने के लिए आम नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी करने के निर्देश दिए।
इस पर संबंधित ठेकेदार ने 63575 73111 नंबर साझा किया। इस पर कोई भी नागरिक कचरा वाहन न आने की शिकायत दर्ज करा सकता है। प्रशासक मल्होत्रा ने अवैध अतिक्रमणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए कर्मचारियों को प्रतिदिन फील्ड में जाकर निरीक्षण करने को कहा।