Press "Enter" to skip to content

HDB Financial IPO GMP Today:पहले दिन 37% मिला सब्सक्रिप्शन, GMP में अच्छी तेजी, इस भाव पर हो सकती है लिस्टिंग!

HDB Financial IPO GMP Today: निजी बैंक एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) की सहयोगी कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (HDB Financial Services Limited) आईपीओ का आज दूसरा दिन है, जबकि 27 जून 2025 तक निवेशक बोली लगा सकते हैं। कंपनी इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए 12,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। जिसमें 2,500 रुपये की फ्रेश इक्विटी जारी की जा रही है, जबकि 1000 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की पेशकश ऑफ फॉर सेल (OFS) के जरिए की गई है। यह साल 2025 का सबसे बड़ा आईपीओ है और इसे निवेशकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

पहले दिन 37% मिला सब्सक्रिप्शन

एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के आईपीओ को पहले दिन 37 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया था। पहले दिन 13,04,42,855 इक्विटी शेयर वाले बिड को 4,86,40,680 शेयरों के लिए बोलियां हासिल हुईं, जिसमें सबसे अधिक नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) की ओर से सबसे अधिक प्रतिक्रिया मिली है। इसे पहले दिन 76 प्रतिशत सब्सक्राइब कर लिया गया। वहीं, रिटेल सेगमेंट में 30 गुना बोली प्राप्त हुई है। रिटेल कैटेगरी को पहले दिन 5,61,50,000 शेयरों के मुकाबले 1,69,88,080 शेयरों के लिए बोली प्राप्त हुई, जबकि क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में सबसे कम मात्र 1 प्रतिशत ही सब्सक्राइब किया गया।

50 रु. प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे शेयर (HDB Financial IPO GMP)

चित्तौड़गढ़ वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, गुरुवार, 26 जून 2025 को एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्राइस (GMP) 50.5 प्रतिशत प्रीमियम पर था। ताजा GMP के हिसाब से इसकी लिस्टिंग 790.5 रुपये के प्राइस पर लिस्ट हो सकती है, जो इश्यू प्राइस से 6.82 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।

2 जुलाई को होगी लिस्टिंग

बता दें कि कंपनी ने आईपीओ के लिए 700-740 रुपये का प्राइस बैंड निर्धारित किया है और 20 शेयरों का एक लॉट है। ऐसे में रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 20 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, जिसकी वैल्यू 14,800 रुपये है। एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ कल यानी 27 जून को बंद होगा, जबकि शेयरों का आवंटन 30 जून को किया जाना है। वहीं, 1 जुलाई से रिफंड प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद, 2 जुलाई 2025 को इसके शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source link

More from NewsMore posts in News »