कुमार केशव / Kumar Keshav
02 Jun 2025, 08:57 PM
पंजाब किंग्स ने IPL के क्वालीफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर 11 साल बाद फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान श्रेयस अय्यर पंजाब की इस दमदार जीत के सूत्रधार बने. लेकिन पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस 200 से ज़्यादा रन बनाकर भी कैसे हार गई, हार्दिक पंड्या कैसे इस हार के सबसे बड़े ज़िम्मेदार हैं, उन्हें श्रेयस अय्यर से क्या सीखने की ज़रूरत है और मुंबई क्यों इस बार जीतना डिज़र्व नहीं करती थी? इसके अलावा पंजाब के फ़ेवर में कौन सी चीज़ें गईं और क्या फाइनल में पंजाब एक बार फिर ये करिश्मा कर सकती है? फाइनल में जीत के कौन से फैक्टर्स हैं, RCB और PBKS की स्ट्रेंथ क्या है और कौन सी टीम पहली बार ख़िताब जीत सकती है, सुनिए ‘बल्लाबोल’ के इस एपिसोड में कुमार केशव, निखिल नाज़ और अरुण रावल के साथ.
साउंड मिक्सिंग: रोहन भारती