Last Updated:
Neeraj Bawana: गैंगेस्टर नीरज बवाना को दिल्ली हाईकोर्ट से एक दिन की कस्टडी पैरोल मिलने के बाद उसे जेल से बाहर लाया गया है. नीरज बवाना को भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया है जहां उसकी पत्नी का इलाज चल रहा …और पढ़ें
नीरज बवाना
दिल्ली: गैंगस्टर नीरज बवाना को दिल्ली हाईकोर्ट से एक दिन की कस्टडी पैरोल मिली है. जिसके बाद उसे भारी सुरक्षा के बीच अस्पताल लाया गया है. इस बीच जब नीरज को जेल से बाहर लाया गया तो वह सल्लू भाई की फेमस फिल्म ‘तेरे नाम’ की तेरे नाम हेयर स्टाइल में नजर आया. वहीं उसे इतनी सिक्योरिटी में बाहर लाया गया, जितना तो किसी CM को भी शायद ही मिलती हो. नीरज बवाना जेल से बाहर आते वक्त सफेद शर्ट और ब्लू डेनिम जींस में नजर और बाहर आते वक्त वह लंगड़ा कर चल रहा था.
जान लीजिए नीरज बवाना की क्राइम कुंडली
करीब 18 साल पहले नीरज सहरावत उर्फ नीरज बवाना ने अपराध की दुनिया कदम रखा था. इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा. दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टर नीरज बवाना का नाम किसी खौफ से कम नहीं है. नीरज दिल्ली के बवाना गांव का रहने वाला है. वो अपने सरनेम की जगह अपने गांव का नाम लगाता है. जुर्म की दुनिया में इसी नाम से उसे जाना जाता है. नीरज के खिलाफ हत्या, लूट और जान से मारने की धमकी जैसे कई संगीन मामले दिल्ली और अन्य राज्यों में दर्ज हैं. नीरज बवाना इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. माना जा रहा है कि तिहाड़ जाने के बाद भी नीरज नहीं सुधरा, वह जेल में रहकर ही अपना गैंग चला रहा है.
पहलवान सागर धनकड़ की हत्या में भी उछला था नाम
2021 में जब पहलवान सागर धनकड़ की हत्या हुई थी, उस मामले में भी नीरज बवाना का नाम सामने आया था. इस केस में पहलवान और ओलंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार को जेल जाना पड़ा था. कहा जाता है कि पहलवान सुशील के साथ मिलकर नीरज बवाना के गुर्गों ने भी सागर धनकड़, सोनू महाल और अमित को पीटा था. जिसके बाद सागर धनकड़ की मौत हो गई थी.
#WATCH | Delhi: Jailed gangster Neeraj Bawania brought to a hospital in Delhi to meet his wife.The Delhi High Court granted custody parole to Neeraj Bawania, allowing him to visit his critically ill wife and give consent for her surgery. pic.twitter.com/t8kpqNLPrj