Press "Enter" to skip to content

Desi Bhabhi did a great dance with the buffalo video goes viral on social media

देसी गांव की गलियों से जब मनोरंजन की बयार चलती है, तो वो सोशल मीडिया तक पहुंचते-पहुंचते तूफान बन जाती है. इस बार एक देसी भाभी ने ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है. वायरल हो रहे एक वीडियो में भाभीजी अपने घर के आंगन में बंधी भैंस पर कुछ इस अंदाज में बैठी हैं जैसे कोई रानी अपने सिंहासन पर विराजमान हो. लेकिन जो आगे होता है, उसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. भाभी भैंस की पीठ से छलांग लगाकर ठुमकों की ऐसी बारिश शुरू करती हैं कि लौंडे शरमा जाएं और भैंस तक नजरें झुका ले.

भैंस पर बैठी भाभी ने सोशल मीडिया पर लगा दी आग 

वीडियो की शुरुआत होती है एक देसी आंगन के सीन से, जहां एक भैंस शांत भाव से खड़ी है और उसकी पीठ पर सजी-धजी एक भाभी विराजमान हैं. हरे रंग की चमचमाती साड़ी, खुले बाल और चेहरे पर देसी शरारत की मुस्कान. भाभी कुछ सेकंड भैंस की पीठ पर बैठी रहती हैं और फिर अचानक राजा-महाराजाओं की तरह कूद कर नीचे उतरती है. इसके बाद शुरू होता है देसी डांस का वो सिलसिला जो पूरे गांव की रौनक बना हुआ है.

तड़प उठे दिल जले

भाभी जैसे ही ठुमके लगाने लगती हैं, वैसे ही सोशल मीडिया हक्का-बक्का रह जाता है. उनके डांस में नजाकत भी है और देसी तड़का भी. कमर लचकाकर, हाथों को हवा में लहराते हुए भाभी जिस अंदाज में नाचती हैं, वो सोशल मीडिया की भाषा में कहें तो “जवानी की बिजली गिरा देती हैं.” वीडियो में पीछे खड़ी भैंस की हालत भी देखने लायक है. ऐसा लगता है जैसे वो भी भाभी की अदा से शरमा गई हो और अपनी नजरें झुका ली हों.

यह भी पढ़ें: रथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, जान बचाने को गलियों में भागे लोग, देखें वायरल वीडियो

यूजर्स भी ले रहे मजे

वीडियो को एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…अब तक भैंस के आगे बीन बजता था, अब डांस भी शुरू हो गया. एक और यूजर ने लिखा…ये रील की बीमारी शहर से निकलकर गांव में आ पहुंची है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…वाह भाभी, आपके डांस ने दिन बना दिया.

यह भी पढ़ें: सुरीली आवाज में गाना गाकर ट्रैफिक कंट्रोल करती दिखी लेडी कॉन्स्टेबल, वायरल हो गया वीडियो

Source link