Press "Enter" to skip to content

BJP NV subhash slams Revanth Reddy for operation Sindoor telangana CM more excited about Miss World than national solidarity | रेवंत रेड्डी ने ऑपरेशन सिंदूर पर खड़े किए सवाल, बीजेपी बोली

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कांग्रेस नेता और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है. तेलंगाना बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने रेवंत रेड्डी के बयान को विचित्र और  गैर-जिम्मेदाराना बताया. रेवंत रेड्डी ने कहा था कि अगर राहुल गांधी जैसा कोई नेता इस देश का प्रधानमंत्री होता तो वह इंदिरा गांधी को प्रेरणा के रूप में लेता और काली (माता) के रास्ते पर चलकर पीओके को वापस ले आता. उन्होंने फाइटर जेट गिराने के पाकिस्तान के दावे को लेकर भी सवाल पूछा.

बीजेपी नेता ने रेवंत रेड्डी पर उठाए सवाल

तेलंगाना के सीएम के इस बयान पर बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा, “क्या वह एक कल्पना में जी रहे हैं? रक्षा मंत्रालय ने खुद चीजों को स्पष्ट किया है. फिर भी सीएम इन झूठी बातों को दोहरा रहे हैं. संभवतः अपनी पार्टी के हाईकमान राहुल गांधी और सोनिया गांधी की पक्ष लेने के लिए वे ऐसा बोल रहे हों, जिनकी बदौलत वह सीएम की कुर्सी पर पहुंचे हैं.” उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सीएम रेवंत रेड्डी के मन में भारतीय सुरक्षा बलों के प्रति कोई सम्मान है?

‘मिस वर्ल्ड के साथ दिखने के लिए उत्साहित हैं सीएम’

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी नेता एनवी सुभाष ने कहा, “यहां तक कि एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी जैसे कट्टर बीजेपी के आलोचक को भी पाकिस्तान की सच्चाई को उजागर करने में कोई हिचकिचाहट नहीं है, लेकिन अपनी अज्ञानता का प्रदर्शन करते हुए रेवंत रेड्डी दुश्मन देश के दावों को सही ठहराते दिखते हैं.” उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के समय देश के साथ एटजुटता दिखाने के बजाय कल के अखबार के पहले पन्ने पर मिस वर्ल्ड के साथ दिखने को लेकर उत्साहित हैं.

PoK और फाइटर जेट गिराए जाने को लेकर पूछा सवाल

हैदराबाद के निजामपेट में कांग्रेस की जय हिंद यात्रा में भाग लेते हुए रेवंत रेड्डी ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की थी और कहा था कि देश को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने पीएम मोदी से मांग की थी कि वे 140 करोड़ भारतीयों को बताएं कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना ने कितने राफेल लड़ाकू विमान मार गिराए. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोदी बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर नियंत्रण करने में विफल रहे.

Source link