Bank Open or Not Today: आज महीने का आखिरी दिन है। अगर आपका कोई बैंक का काम पेंडिग है, तो आप उसे आप आज निपटा सकते हैं। आज महीने का आखिरी शनिवार होने के बावजूद बैंक खुले हुए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार आज बैंक खुले रहेंगे, क्योंकि ये महीना का पांचवां शनिवार है, इसलिए आज बैंक की छुट्टी नहीं होती है।
कब बंद रहते हैं बैंक?
2015 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने निर्णय लिया था कि सभी बैंकों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रखना चाहिए। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को बेहतर कार्य-जीवन संतुलन प्रदान करना और ग्राहकों की सेवा में सुधार लाना था। इसके बाद, महीने के पहले, तीसरे और पांचवे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।
मई में हैं 5 शनिवार
आज महीने का आखिरी शनिवार है, और मई 2025 में पांच शनिवार थे। इसलिए 31 मई को शनिवार होने के बाद भी बैंक खुले रहेंगे। काफी लोगों को लग रहा था कि आज महीने का आखिरी शनिवार है, तो बैंक बंद रहेगा। हालांकि ऐसा नहीं है, आज बैंक में रोजाना की तरह काम होगा।
जून में है एक लॉन्ग वीकेंड
अगले महीने 12 दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसमें बकरीद, कबीर जयंती, रथ यात्रा का दिन भी शामिल हैं। जून में 14 से 16 तक बैंकों में अवकाश रहेगा। सबसे पहले 14 जून को दूसरा शनिवार, 15 को रविवार और 16 को कबीर जयंती की छुट्टी रहेगी।