Last Updated:
CISF Story: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर जनरल (IG) रैंक के आधे पदों पर महिलाएं काबिज हैं. आइए जानते हैं कि ये महिला अधिकारी हैं कौन?
CISF, CISF Commandos, Success Story: सीआईएसएफ में महिलाओं का बोलबाला.
हाइलाइट्स
- CISF में आईजी के पदों पर चार महिलाएं.
- CISF ने बनाया इतिहास.
- किसी भी सशस्त्र बल में सबसे ज्यादा अनुपात है.
CISF Story: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने एक ऐसा इतिहास रचा है जो हर किसी के लिए मिसाल है. अब सीआईएसएफ के इंस्पेक्टर जनरल (IG) रैंक के आधे अधिकारी महिलाएं हैं.ये भारत के किसी भी सशस्त्र बल में सबसे ज्यादा अनुपात है.सीआईएसएफ की चार महिलाएं-शांति जयदेव, ज्योति सिन्हा, प्रतिभा अग्रवाल और नीलिमा रानी, न सिर्फ बड़े-बड़े पदों पर काबिज हैं बल्कि देश की सुरक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही हैं.इन चारों की यह उपलब्धि नारी शक्ति की ऐसी मिसाल बनी है जो जेंडर इक्वलिटी को सच साबित करती है.आइए इन चारों महिला अधिकारियों के बारे में जानते हैं…
CISF IG Shanti Jaidev: कौन हैं शांति जयदेव?
Jyoti Sinha CISF IG: अंतरिक्ष और परमाणु ऊर्जा की रक्षक
ज्योति सिन्हा IG (DAE और DOS) के रूप में परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभागों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उठा रही हैं.उनकी रणनीतिक सोच और अनुभव ने इन अहम क्षेत्रों में CISF की पकड़ को और मजबूत किया है.
Pratibha Aggarwal IG: टेक्नोलॉजी की जादूगरनी
Neelima Rani IG : मध्य भारत की शान
नीलिमा रानी IG (मध्य क्षेत्र) के रूप में मध्य भारत में CISF की गतिविधियों को दिशा दे रही हैं. उनकी दृढ़ता और समर्पण ने इस क्षेत्र में सुरक्षा को और पक्का कर दिया है.
CISF News: एक बड़ा बदलाव
CISF Story: बेटियों के लिए मिसाल
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF)की शांति, ज्योति, प्रतिभा और नीलिमा की कहानी उन तमाम बेटियों के लिए मिसाल है जो अपने जीवन में बडा लक्ष्य हासिल करना चाहती हैं.वह भी अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर अपनी जगह बना सकती हैं.CISF ने साबित कर दिया कि सही मौके और मेहनत के साथ महिलाएं न सिर्फ नेतृत्व कर सकती हैं बल्कि इतिहास भी रच सकती हैं.इस कहानी से यह सीख मिलती है कि सपने देखो, मेहनत करो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं.

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें