सृष्टि भारती का नया भोजपुरी गाना
यूट्यूब पर हर दिन कोई ना कोई भोजपुरी गाना रिलीज होता है, लेकिन उन कलाकारों के गाने ज्यादा सुर्खियों में रहते हैं जो भोजपुरी सिनेमा के बड़े स्टार हैं. खेसारी लाल यादव, पवन सिंह या अक्षरा सिंह जैसे स्टार्स के गानों को यूट्यूब पर कई-कई मिलियन व्यूज मिलते हैं. लेकिन जिन सिंगर्स के नाम ज्यादा चर्चा में नहीं हैं तो उनके गानों को खास लोकप्रियता नहीं मिल पाती, लेकिन वो कमाल के गाने गाते हैं. उन्हीं सिंगर्स में एक सृष्टि भारती भी हैं, जिनका नया भोजपुरी गाना आज यानी 1 जुलाई को रिलीज हुआ.
सृष्टि भारती सिंगर एक प्लेबैक सिंगर हैं, जिन्होंने कई भोजपुरी गाने गाए हैं, लेकिन इनके ज्यादार म्यूजिक एल्बम ही बने हैं. सृष्टि भारती के नये भोजपुरी गाने का नाम ‘सटले रहब हो’ है, जिसकी डिटेल्स एसआरके म्यूजिक ने शेयर की. ‘सटले रहब हो’ गाना किसने लिखा है, इसमें कौन सी एक्ट्रेस नजर आई हैं और इसका म्यूजिक किसने तैयार किया है? आइए आपको इसके बारे में पूरी डिटेल्स देते हैं.
कैसा है नया भोजपुरी गाना ‘सटले रहब हो’?
एसआरके म्यूजिक के मालिक रोशन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर किया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, ‘सृष्टि भारती का नया गाना सटले रहब हो कल सुबह आ रहा है. इस गाने को पूजा ठाकुर पर फिल्माया गया है.’ इसके साथ ही रोशन सिंह ने अपने एसआरके म्यूजिक के इंस्टाग्राम पेज को भी टैग किया है. इस पोस्टर में एक्ट्रेस पूजा ठाकुर नजर आई हैं जो भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ समय पहले ही बतौर एक्ट्रेस आई हैं, जिनके सिर्फ म्यूजिक एल्बम आए हैं.
एसआरके म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर ‘सटले रहब हो’ गाना अपलोड किया गया है. इस गाने को सृष्टि भारती ने गाया है और इस गाने को एक्ट्रेस पूजा ठाकुर पर फिल्माया गया है. इस गाने को विक्की रोशन ने लिखा है और इसका म्यूजिक रोशन सिंह ने तैयार किया है. गाने को एमके गुप्ता जॉय ने कोरियोग्राफ किया है, जबकि इसके प्रोड्यूसर रोशन सिंह हैं, जिनकी कंपनी एसआरके म्यूजिक है.
सृष्टि भारती के सुपरहिट भोजपुरी गाने
भोजपुरी प्लेबैक सिंगर सृष्टि भारती जो किसी न किसी म्यूजिक एल्बम में भी नजर आ चुकी हैं. सृष्टि भारती ने कई भोजपुरी गाने गाए हैं, जिनमें से ‘नींद नहीं आती है रे’, ‘दिदिया के कपड़ा’, ‘सवत बरदास ना करव’ और ‘साइको किलर’ जैसे गाने आ चुके हैं. ये सभी गाने यूट्यूब के अलग-अलग चैनल पर रिलीज किए गए, जिन्हें लाखों लोगों ने देखा, साथ ही अच्छे व्यूज भी मिले. सृष्टि भारती के नये भोजपुरी गाने ‘सटले रहब हो’ को भी फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है.