Press "Enter" to skip to content

लाइव शो छोड़कर भागी एंकर, हर तरफ सिर्फ धुएं का गुबार… इजरायल के हमले के बाद ऐसा था दमिश्क का मंजर – israel attack syria Damascus anchor ran away left live show smoke Druze community ntc

इजरायल (Israel) ने सीरिया के दमिश्क शहर पर जोरदार हमला किया है. हमले के वक्त चारों तरफ सिर्फ धुएं का गुबार ही गुबार नजर आया. दमिश्क शहर पर जब इजरायल की सेना ने हमला किया, तो उस वक्त एक टीवी चैनल पर लाइव प्रोग्राम चल रहा था. हमले का असर इतना जोरदार था कि टीवी पर लाइव शो कर रही एंकर प्रोग्राम छोड़कर भाग गई. 

इजरायल ने कहा है कि अगर सीरियाई सरकार की सेना दक्षिण सीरिया में ड्रूज़ समुदाय पर हमला करती रही, तो वह उसे तबाह कर देगा. सोमवार को सीरियाई सरकार ने स्वेइदा शहर में अपनी सेना भेजी थी, जिससे ड्रूज़ लड़ाकों और बेदुईन कबीलों के हथियारबंद लोगों के बीच हो रही लड़ाई को रोका जा सके. लेकिन बाद में सीरियाई सेना की खुद ड्रूज़ लड़ाकों से भिड़ंत हो गई.

इजरायल ने किया ड्रूज की रक्षा का दावा

इजरायल में रहने वाले ड्रूज़ नागरिक भी अपनी सेना से मांग कर रहे हैं कि वो सीरिया में ड्रूज़ लोगों की हिफाजत करे. मंगलवार को एक ड्रूज़ धार्मिक नेता ने कहा कि उनकी कौम पर सरकार की तरफ से बर्बर हमला हो रहा है. दूसरी तरफ, सीरियाई सरकार का कहना है कि हिंसा के पीछे कुछ गैर-कानूनी गिरोह हैं.

इससे पहले भी सीरिया में बशर अल-असद के शासन के वक्त इजरायल अक्सर वहां बमबारी करता था. अब इजरायल ने नई सरकार से कहा है कि वह दक्षिण सीरिया से अपनी सेना हटा ले. इजरायल ने ड्रूज़ की रक्षा का वादा किया है और अपनी सेना को सीरिया के उन इलाकों में भेजा है, जो गोलन हाइट्स से लगे हुए हैं और इजरायल के कब्ज़े में है.

यह भी पढ़ें: सऊदी-यूएई में अरबों का निवेश, इराक-सीरिया में हजारों सैनिक… मिडिल ईस्ट में कहां-कहां है अमेरिकी मौजूदगी

बुधवार को, इज़रायली रक्षा मंत्री इज़राइल काट्ज़ ने एक बयान में कहा कि इज़रायली सेना तब तक सरकारी सेना पर हमला करती रहेगी, जब तक वे इलाके से वापस नहीं चले जाते और अगर बात समझ में नहीं आई तो जल्द ही शासन के खिलाफ जवाबी कार्रवाई भी तेज कर दी जाएगी.”

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार रात एक बयान में कहा कि इज़रायल सीरिया के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र को इज़रायली सीमा पर एक असैन्य क्षेत्र के रूप में संरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है और स्थानीय ड्रूज़ लोगों की सुरक्षा करना उसका दायित्व है.

—- समाप्त —-

Source link