Press "Enter" to skip to content

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की ‘भूल चूक माफ’ ने 7 दिन में वो कर दिया, जो बड़े बजट की फिल्‍में नहीं कर पाईं! – bhool chuk maaf witness 44 crores in first week will cross 50 crore by second weekend reasons it is a game changer for box office

राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में 44.10 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की है। बॉक्‍स ऑफिस पर यह कारोबार बहुत मायने रखती है। ऐसा इसलिए कि फिल्‍म का बजट 50 करोड़ रुपये है और 7 दिनों में ही इसने लागत का 88% वसूल लिया है। जाहिर तौर पर अपने दूसरे वीकेंड में ना सिर्फ 50 करोड़ के पार होगी, बल्‍क‍ि मुनाफा भी कमाने लगेगी। लेकिन करण शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी इस फिल्‍म की यह सफलता कमाई से कहीं अध‍िक मायने रखती है। आइए समझते हैं कैसे!

साल 2025 के बीते 5 महीनों में हमने बड़े बजट और बड़े सुपरस्‍टार्स की फिल्मों को पिटते देखा है। फिर चाहे सलमान खान की ईद रिलीज ‘सिकंदर’ हो या फिर कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’, ये फिल्‍में दर्शकों को सिनेमाघर तक खींचने में असफल रहीं। लेकिन ‘भूल चूक माफ’ ने उम्मीदों के विपरीत बेहतरीन प्रदर्शन किया। खासकर तब भी जब इसे फिल्‍म समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। ओपनिंग डे से ही यह फिल्‍म उम्‍मीदों से कहीं आगे निकलकर कमाई कर रही है।

साफ सुथरी कॉमेडी ने जीता दर्शकों का दिल

‘भूल चूक माफ’ के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही इसको लेकर दर्शकों की दिलचस्‍पी बढ़ी। कॉमेडी और इमोशन के पुट वाली कहानी को फैमिली ऑडियंस ने पसंद किया। पहले वीकएंड में हमने थिएटर्स में दर्शकों की लंबी कतार भी देखी। फिल्म को शुरुआत में छोटे बजट और सीमित ‘मास अपील’ के कारण ट्रेड एनालिस्‍ट्स ने भी हल्के में लिया था। खासकर थ‍िएटर रिलीज के दो हफ्ते बाद ही OTT रिलीज की कवायद के बाद बाजार के जानकार इसकी बॉक्‍स ऑफिस पर सफलता को लेकर संशय में थे।

बॉक्‍स ऑफिस के लिए गेम चेंजर है फिल्‍म, ट्रेड एनालिस्‍ट्स भी चौंके

यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘भूल चूक माफ’ सिनेमाघरों में एक गेम चेंजर बनकर आई है। इसने पहले ही दिन से उम्‍मीद से अध‍िक कमाई कर ट्रेड एक्सपर्ट्स को चौंकाया। वीकडेज में भी इसका दबदबा साफ दिखा। एक ओर जहां बड़े बजट की फिल्‍मों को लेकर इंडस्‍ट्री में शोर मचा है, वहां ‘भूल चूक माफ’ एक ऐसी फिल्‍म बनकर आई है, जिसने बगैर ज्यादा प्रमोशन, अपने कंटेंट के बूते टिकट ख‍िड़की पर कमाई भी की है और दर्शकों को पसंद भी आई है।

‘मैडॉक फिल्‍म्‍स’ को मिल रही लगातार सफलता

यह मैडॉक फिल्म्स के लिए भी बड़ी सफलता है, क्‍योंकि इसी साल उनकी ‘छावा’ ने सुपर सक्‍सेस पाई और अब ‘भूल चूक माफ’ भी मजबूत कहानी चुनने की उनकी समझ को दिखाती है। बीते कुछ साल में हमने देखा है कि छोटे शहरों से जुड़ी कहानियों को पर्दे पर ईमानदारी से दिखाया जाए, तो दर्शक उसे पसंद करते हैं। ‘भूल चूक माफ’ के साथ यह बात और सच साबित होती है। बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे आने वाले वीकेंड में कहां तक पहुंचती है, क्‍योंकि सब ठीक रहा, तो यह ‘छावा’ और ‘रेड 2’ के बाद साल की तीसरी बॉलीवुड हिट बनने की राह पर है।

Source link