Press "Enter" to skip to content

मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद में खोला अपना पहला रेस्टोरेंट, फैंस से की ये भावुक अपील – Mohammad Siraj opened his first restaurant in Hyderabad made this emotional appeal to the fans ntcpas

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने क्रिकेट के मैदान से हटकर एक नई पारी की शुरुआत की है. सिराज ने हैदराबाद शहर के बीचों-बीच अपना पहला रेस्टोरेंट ‘Joharfa’ लॉन्च किया है. सिराज के नए रेस्टोरेंट में मुग़लई मसालों, फ़ारसी और अरबी पकवानों से लेकर चाइनीज़ डिशेज़ का खास मेल देखने को मिलेगा. रेस्टोरेंट का मेनू खासतौर पर हैदराबादी स्वाद को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है, जो हर आयु वर्ग के लोगों को पसंद आएगा.

सिराज बोले – यह मेरे दिल के बहुत क़रीब है

रेस्टोरेंट की लॉन्चिंग के मौके पर सिराज ने प्रेस रिलीज़ में कहा, Joharfa मेरे दिल के बहुत करीब है. हैदराबाद ने मुझे मेरी पहचान दी और यह रेस्टोरेंट मेरी ओर से एक तोहफा है. मैं चाहता हूं कि लोग यहां आएं, साथ बैठें, स्वादिष्ट खाना खाएं और घर जैसा अनुभव करें.

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में नए रोल में दिखेंगे सिराज, प्लेइंग इलेवन में इस खिलाड़ी की वापसी तय

बता दें कि मोहम्मद सिराज का क्रिकेट करियर हैदराबाद की गलियों से शुरू हुआ था और उन्होंने टीम इंडिया में अपनी दमदार गेंदबाजी से एक खास मुकाम हासिल किया है. उन्होंने देश-विदेश में कई यादगार प्रदर्शन किए हैं, खासकर टेस्ट क्रिकेट में उनकी सटीक लाइन-लेंथ की खूब तारीफ होती है. जैसे ही सिराज के रेस्टोरेंट Joharfa की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उन्हें बधाइयों का तांता लग गया. फैंस, क्रिकेटर्स और फूड लवर्स ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. 

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: सिराज-ब्रूक की मैदान पर हुई भिड़ंत, नोकझोंक का Video वायरल

बता दें कि सिराज इस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहले मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में सिराज का रोल काफी अहम होने वाला है क्योंकि अटकलें हैं की बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे. 

—- समाप्त —-

Source link