भुवनेश्वर कुमार ने पलटा मैच
भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने नेहाल वढेरा को 15 रन पर आउट किया। फिर मार्कस स्टॉइनिस को भी जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। स्टॉइनिस ने आते ही छक्का मारा, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 2 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए। स्टॉइनिस एक खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। इस तरह भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में आरसीबी को मैच में वापस ला दिया। उनकी गेंदबाजी की वजह से आरसीबी की स्थिति मजबूत हो गई।
Game. Set. Match. RCB? 👀🔥
The experience of #BhuvneshwarKumar comes into play as #MarcusStoinis is GONE! 💪🏻#RCB Fans, Ee Sala Cup Namdu? ❤🤩
LIVE NOW ➡ https://t.co/XmOkxMNq4t#IPLFinals 👉 #RCBvPBKS on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/NusHfkGWpM
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 3, 2025
18 साल बाद पूरा हुआ सपना
विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को मात्र छह रन से हराकर 18 साल बाद नया आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर पंजाब की चुनौती को 7 विकेट पर 184 रन पर थाम लिया। विराट जीत के बाद खुशी से रो पड़े।
आरसीबी की टीम ने मारी बाजी
आज आईपीएल की सबसे इमोशनल कहानी मुकम्मल हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरकार ट्रॉफी उठा ली। ये जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं है। ये जीत उस हर फैन की है जिसने हार के बाद भी अगली सुबह आरसीबी की जर्सी पहनी और आज वो दीया पूरी दुनिया ने जलते देखा।