Press "Enter" to skip to content

वो 3 गेंदें जिसने RCB की झोली में डाला मैच… जीत का असली हीरो तो ये खिलाड़ी है, कोई बात भी नहीं कर रहा – the 3 balls of bhuvneshwar kumar that put the match in rcb hands in ipl 2025 final vs pbks

अहमदाबाद: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को आरसीबी की टीम ने 6 रन से हरा दिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने बोर्ड पर 190 रन लगा दिए थे। जवाब में पजाब की टीम 184 रन ही बना पाई। इसी के साथ आरसीबी के 18 साल का इंतजार अब खत्म हो चुका है। आरसीबी की जीत में कई खिलाड़ियों का रोल रहा, लेकिन असल में भुवनेश्वर कुमार की दो गेंदों ने उनकी टीम की जीत को झोली में लाकर डाल दिया।

भुवनेश्वर कुमार ने पलटा मैच

भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में मैच का रुख बदल दिया। उन्होंने नेहाल वढेरा को 15 रन पर आउट किया। फिर मार्कस स्टॉइनिस को भी जल्दी ही पवेलियन भेज दिया। स्टॉइनिस ने आते ही छक्का मारा, लेकिन अगली ही गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ 2 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाए। स्टॉइनिस एक खतरनाक बल्लेबाज माने जाते हैं। इस तरह भुवनेश्वर कुमार ने एक ही ओवर में आरसीबी को मैच में वापस ला दिया। उनकी गेंदबाजी की वजह से आरसीबी की स्थिति मजबूत हो गई।

18 साल बाद पूरा हुआ सपना

विराट कोहली का सपना आखिर 18 साल बाद पूरा हो गया और उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को पंजाब किंग्स को मात्र छह रन से हराकर 18 साल बाद नया आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। आरसीबी ने खिताबी मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 20 ओवर में 9 विकेट पर 190 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और फिर पंजाब की चुनौती को 7 विकेट पर 184 रन पर थाम लिया। विराट जीत के बाद खुशी से रो पड़े।

आरसीबी की टीम ने मारी बाजी

आज आईपीएल की सबसे इमोशनल कहानी मुकम्मल हुई। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू ने आखिरकार ट्रॉफी उठा ली। ये जीत सिर्फ विराट कोहली, रजत पाटीदार या क्रुणाल पांड्या की नहीं है। ये जीत उस हर फैन की है जिसने हार के बाद भी अगली सुबह आरसीबी की जर्सी पहनी और आज वो दीया पूरी दुनिया ने जलते देखा।

Source link