Press "Enter" to skip to content

जब गुस्से में तिलमिलाईं श्रीदेवी, बोनी कपूर से 180 दिनों तक नहीं की बात, कर दी थी ऐसी हरकत

बॉलीवुड की दिग्गज और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. अपने करियर में सुपरस्टार का दर्जा पाने वाली श्रीदेवी ने छोटी उम्र में ही फिल्मी दुनिया में काम करना शुरू कर दिया था. हिंदी सिनेमा के साथ ही साउथ की भी कई फिल्मों में भी नजर आईं श्रीदेवी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर से शादी की थी. लेकिन दोनों के बीच एक बार कुछ ऐसा हो गया था तब श्रीदेवी ने 6 महीने तक बोनी से बात नहीं की थी.

बोनी ने श्रीदेवी को किया था प्रपोज

बोनी कपूर पहले से शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे, इसके बावजूद बोनी को श्रीदेवी से प्यार हो गया था. वो अपनी फिल्मों में श्रीदेवी के साइन करने की हर संभव कोशिश करते थे. श्रीदेवी की मां ने ‘मिस्टर इंडिया’ के लिए 10 लाख रुपये की फीस मांगी थी, लेकिन श्रीदेवी के प्रति हमदर्दी के लिए बोनी ने श्रीदेवी को 11 लाख फीस दी थी. ये उस समय काफी बड़ी रकम थी.

श्रीदेवी और बोनी का रिश्ता काफी सुर्खियों में रहा. अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को छोड़कर बोनी ने श्रीदेवी से 1996 में दूसरी शादी कर ली थी. लेकिन जब बोनी ने श्रीदेवी को प्रपोज किया था तो वो गुस्से में तिलमिला गई थीं. एक बार श्रीदेवी और उनकी मां को बोनी के साथ डिनर पर जाना था. लेकिन श्रीदेवी की मां की तबीयत खराब होने पर श्रीदेवी और बोनी ही डिनर पर गए थे. वहीं डिनर से लौटने के बाद जब बोनी, श्रीदेवी को घर छोड़ने जा रहे थे तो उन्होंने एक्ट्रेस को प्रपोज कर दिया था.

श्रीदेवी ने बोनी से 6 महीने तक नहीं की बात

बोनी ने इस घटना का जिक्र एबीपी न्यूज को दिए इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया था, ”मुझे उन्हें मनाने में पांच-छह साल लग गए थे. जब मैंने उन्हें प्रपोज किया तो उन्होंने मुझसे 6 महीने तक बात नहीं की थी. श्रीदेवी ने जवाब में कहा था- तुम शादीशुदा हो और तुम्हारे दो बच्चे हैं. तुम मुझसे इस तरह कैसे बात कर सकते हो?”

2018 में हो गया श्रीदेवी का निधन

श्रीदेवी चाहे बोनी के प्रपोजल से खुश नहीं थीं, लेकिन बाद में उन्हें भी बोनी से प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों ने 1996 में शादी रचा ली. दोनों की दो बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर हुईं. हालांकि अब श्रीदेवी इस दुनिया में नहीं हैं. उनका फरवरी 2018 में निधन हो गया था.

Source link