Press "Enter" to skip to content

कोठारी हाउस की ये बेटी शादी कर आएगी शाह हाउस में, ख्याति का दिखेगा भयानक रूप, आर्यन की मौत को लेकर होगा हंगामा

Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा की कहानी में बड़ा ट्विस्ट आया है. लीप के बाद की कहानी काफी बदल गई है. माही और राही के साथ कोठारी हाउस में परी की एंट्री हो गई है. परी, राजा की पत्नी है और दोनों की शादी कैसे हुई, इसके बारे में कुछ पता नहीं है. माही ऑफिस में प्रेम के साथ काम करती है, जबकि राही घर पर रहकर सबका ख्याल रखेगी. हालांकि ख्याति हर कदम पर राही को ताने देती रहती है. दूसरी तरफ अनु अपने अतीत में फंसी हुई है. उसे बार-बार आर्यन की मौत याद आती है. अनु इस सदमे से निकल नहीं पा रही है.

अंश के लिए रिश्ता तय करेगी बा

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अंश के लिए बा रिश्ता देख रही है और वह उसके लिए रिश्ता तय कर देगी. हालांकि अंश इस रिश्ते से मना कर देगा. बा कहती है कि वह जानती है कि अंश, प्रार्थना की वजह से शादी नहीं कर रहा. बा की बात सुनकर अंश गुस्सा हो जाएगा. बा अनु का नाम लेकर ताना देगी कि वह घर छोड़कर जाने के बाद बाहर मौज कर रही होगी. दूसरी तरफ अनु लौटकर अपने घर आती है और सारी बात जसप्रीत को बताती है.

ख्याति का दिखेगा भयानक रूप

कोठारी हाउस में पराग, राही को अपने सपने को पूरा करने के लिए मोटीवेट करेगा. राही मुंबई जाकर कुछ करने का सोचेगी. दूसरी तरफ प्रार्थना, अंश से कहती है कि शादी सही समय पर होनी चाहिए. अंश उससे कहता है कि शादी सही इंसान से होनी चाहिए. दोनों को बात करते हुए गौतम देख लेगा और ताने देगा उन्हें. प्रार्थना उसकी बातों को मुंह तोड़ जवाब देती है. आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार में राही के जन्मदिन मनाने को लेकर तैयारी होगी. हालांकि ख्याति बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाएगी और कहेगी कि ये पार्टी आर्यन की मौत के लिए रखी गई है.

Source link

More from NewsMore posts in News »